सुमित नागल- युवा भारतीय ने यूएस ओपन के पहले सेट में महान फेडरर को हराया

भारत के सुमित नागल ने ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के पहले राउंड में बीस बार के ग्रैंड स्लेम विजेता रोजरर फेडरर से मुकाबला खेला. सुमित नागल ने पहले ही सेट में विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी और पुरुष एकल में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर को 6-4 से हराकर सबको चौंका दिया.

सुमित नागल किसी सेट में रोजर फेडरर को हराने वाले पहले भारतीय हैं. यह कमाल उनसे पहले कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया है. सुमित नागल ने पहले सेट में धमाकेदार शुरुआत के बाद उन्होंने अगली तीन सेट में संघर्ष तो किया, लेकिन रोजर फेडरर के सामने वे टिक नहीं पाए और 6-4, 1-6,2-6, 4-6 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए है.

सुमित नागल चौथे खिलाड़ी

  • सुमित नागल विश्व के ऐसे चौथे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यूएस ओपन में रोजर फेडरर के विरुद्ध पहला सेट जीता है.
  • उनसे पहले पीटर वेसल (नीदरलैंड्स), जोस अकासुओ (अर्जेंटीना) और फ्रांसिस टिफायो (अमेरिका) ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रोजर फेडरर के खिलाफ यूएस ओपन में पहला सेट जीता है.

सुमित नागल ने पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया. इसके रोजर फेडरर ने दूसरा सेट 6-1 से जीत लिया. तीसरे सेट में भी सुमित नागल को 6-2 से हार का सामना करना पड़ा. रोजर फेडरर ने चौथे सेट को 6-4 से अपने नाम करके अगले दौर में प्रवेश कर लिया. इसके साथ ही रोजर फेडरर लगातार 19वें साल यूएस ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचे.

सुमित नागल ने पूरे मैच में बहुत शानदार टेनिस खेला और लगभग 2 घंटे 30 मिनट चले इस मुकाबले में अपने आदर्श के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

पांचवें भारतीय टेनिस खिलाड़ी

  1. सुमित नागल इस दशक में ग्रैंड स्लैम के पुरुष एकल में खेलने वाले पांचवें भारतीय टेनिस खिलाड़ी बने.
  2. फिलहाल विश्व में उनका रैंक 190 है. उनसे पहले सोमदेव देवर्मन, युकी भांबरी, साकेत मयनी और प्रजनेश गुन्नेश्वर हैं.
  3. ये सभी साल 2010 से अभी तक पुरुष एकल सिंगल में खेले हैं.

सुमित नागल

  • सुमित नागल एक भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं.
  • सुमित नागल हरियाणा के झज्जर जिले के छोटे से गांव जैतपुर से हैं.
  • सुमित नागल ने साल 2015 में जूनियर विंबलडन ग्रैंड स्लैम जीता था. वे इसे जीतने वाले छठें भारतीय बने थे.
  • उन्होंने अपना पहला मेडल चैलेंजर साल 2017 में जीता था लेकिन वे इस कामयाबी को आगे नहीं ले जा पाए.
  • वे दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रहे महेश भूपति को अपना विश्वसनीय सलाहकार मानते हैं.