राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया है. इसके अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता विश्व भूषण हरिचंदन को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
मध्य प्रदेश स्थित छिंदवाड़ा से ताल्लुक रखने वाली अनुसुइया उइके अपनी पिछली भूमिकाओं में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. बिस्वा हरिचंदन (84 वर्षीय) ओडिशा के चिल्का और भुवनेश्वर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके हैं.
अनुसुइया उइके के बारे में
• अनुसुइया उइके का जन्म मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 10 अप्रैल 1957 में हुआ था. वे मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से छत्तीसगढ़ का प्रभार संभालेंगी. आनंदी बेन के पास मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ का भी अतिरिक्त प्रभार था.
• उइके अर्जुन सिंह के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री रहते मध्य प्रदेश में मंत्री पद पर भी नियुक्त रही हैं.
• अनुसुइया इससे पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष का पदभार भी संभाल चुकी हैं.
बिस्वा भूषण के बारे में
• बिस्वा भूषण ने अपना राजनीतिक सफर वर्ष 1971 में जनसंघ के साथ शुरू किया था.
• इसके बाद वह 1977 में जनता पार्टी के गठन तक जनसंघ के आंध्र प्रदेश के महासचिव भी रहे.
• इसके अलावा वह जनसंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य भी रहे. हरिचंदन 1980 से 1988 तक प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे.
• वह 1988 में जनता पार्टी में शामिल हो गए और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे.
• इसके बाद उन्होंने अप्रैल 1996 में फर बीजेपी में कार्य करना आरंभ कर लिया. उस समय से अब तक वे लगातार बीजेपी में ही हैं. वह 2004 में आंध्र प्रदेश की बीजेडी-बीजेपी गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे थे.