आईपीएस (IPS) अधिकारी अपर्णा कुमार का तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार-2018 हेतु चयन हुआ है. राष्ट्रीय साहसिक कार्य हेतु दिए जाने वाला देश का सर्वोच्च पुरस्कार जीतने वाली अपर्णा कुमार पहली आईपीएस अधिकारी हैं.
इस सम्मान से अपर्णा कुमार को राष्ट्रपति 29 अगस्त 2019 को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में सम्मानित करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने ट्वीट कर उन्हें इसके लिए बधाई दी है.
केंद्र सरकार ने समिति की सिफारिशों एवं उचित जांच के बाद पुरस्कार देने का निर्णय लिया है.
क्रम संख्या | नाम | श्रेणियां |
---|---|---|
1 | अपर्णा कुमार | भू साहसिक कार्य |
2 | स्वर्गीय दीपांकर घोष | भू साहसिक कार्य |
3 | मणिकंदन के. | भू साहसिक कार्य |
4 | प्रभात राजू कोली | जल साहसिक कार्य |
5 | रामेश्वर जांगड़ा | वायु साहसिक कार्य |
6 | वांगचुक शेरपा | जीवन पर्यन्त उपलब्धि |
आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार के बारे में
- अपर्णा कुमार मूल रूप से केरल की रहने वाली हैं. वे फिलहाल लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में रह रही हैं.
- आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार इस समय आईटीबीपी के देहरादून सेक्टर में डीआईजी के पद पर कार्यरत हैं.
- अपर्णा सातों द्वीपों की सबसे ऊंची पर्वत चोटियों पर तिरंगा लहरा चुकी हैं.
- अपर्णा कुमार दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाली पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं.
- वे लगभग पैंतीस किलोग्राम वजन के साथ बर्फ पर मील की दुर्गम यात्रा कर दक्षिण ध्रुव तक पहुंची हैं.
- वे इससे पूर्व दुनिया के छ: महाद्वीपों के शीर्ष 6 पर्वत चोटियों को फतह कर चुकी हैं.
- वे उत्तर प्रदेश कैडर की साल 2002 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.
- वे वर्तमान में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के सीमाद्वार परिसर में उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) पद पर तैनात हैं.
तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार
- यह पुरस्कार चार श्रेणियों में दिया जाता है.
- यह पुरस्कार भू साहसिक कार्य, जल साहसिक कार्य, वायु रोमांच एवं जीवन पर्यन्त उपलब्धि के क्षेत्र में दिया जाता है.
- इस वर्ष सचिव (युवा मामले) की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय चयन समिति का गठन किया गया था.
- इस समिति में साहसिक कार्य क्षेत्र के विशेषज्ञ सदस्य हैं.
- इस पुरस्कार में प्रतिमा, प्रमाण-पत्र और पांच-पांच लाख रुपए की नकद राशि प्रदान की जाएगी.
- देश में राष्ट्रीय साहसिक खेल के लिए दिए जाने वाले इस पुरकार को अर्जुन पुरस्कार के समकक्ष माना जाता है.
तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार क्यों दिया जाता है?
तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार युवाओं में सहनशक्ति की भावना विकसित करने, जोखिम उठाने, टीमवर्क में सहयोग देने एवं चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया तथा साहसिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए संबंधित क्षेत्रों में अर्जित उपलब्धियों को मान्यता देने हेतु दिये जाते हैं.