केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजीजू ने हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की क्रिकेटर स्मृति मंधाना और टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया है. दोनों खिलाड़ियों ने अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताई है.
गौरतलब है कि 25 सितंबर 2018 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित पुरस्कार समारोह के दौरान दोनों खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार नहीं मिला था, क्योंकि वे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए देश से बाहर थे. किरन रिजिजू ने खेल और देश में योगदान के लिए दोनों खिलाड़ियों की प्रशंसा की.
अर्जुन पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार खिलाड़ियों को दिये जाने वाला एक पुरस्कार है. यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये दिया जाता है. इस पुरस्कार का प्रारम्भ साल 1961 में हुआ था. खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप पाँच लाख रुपये की राशि, अर्जुन की कांस्य प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. |
स्मृति मंधाना के बारे में:
- स्मृति मंधाना का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में 18 जुलाई 1996 को हुआ था.
- स्मृति मंधाना एक भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी है.
- वे मुख्य रूप से बांए हाथ से बल्लेबाजी करती है.
- उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच वर्मस्ली पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
- उन्होंने साल 2016 में आईसीसी महिला टीम में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी थी.
- वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की सबसे कम उम्र की कप्तान हैं. उन्होंने 22 साल 229 दिन की उम्र में टी-20 अंतरराष्ट्रीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान संभाली थी.
- वह फरवरी 2019 में दुनिया की एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज बनी थीं.
- वे साल 2018 की शुरुआत से ही वनडे में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. मंधाना ने साल 2018 में 12 एकदिवसीय मैचों में 669 रन और 25 टी 20 में 622 रन बनाए थे.
- भारत की ओर से साल 2019 महिला टी-20 में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ 24 गेंदों में स्मृति का अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी है.
- स्मृति मंधाना को आईसीसी ने 2018 का वुमेन प्लेयर ऑफ द इयर का अवॉर्ड भी दिया था.
रोहन बोपन्ना के बारे में:
- रोहन बोपन्ना का जन्म 04 मार्च 1980 को हुआ था.
- रोहन बोपन्ना एक भारतीय पेशेवर टेनिस खिलाड़ी है.
- वे मिक्स डबल्स का फ्रेंच ओपन खिताब जीत चुके हैं और युगल में उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग तीन रही है.
- वे भारत की तरफ से एशियाड और ओलंपिक में भी खेल चुके हैं और साल 2018 में एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक भी जीत चुके है.
- वे साल 2002 से भारतीय डेविस कप टीम के सदस्य हैं.
- वे दो बार ग्रैंड स्लैम मिक्स्ड डबल्स का फाइनल खेल चुके हैं.
- वे साल 2017 में गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था.