Site icon

अर्जुन पुरस्‍कार–राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2019

यह पुरस्‍कार लगातार चार वर्ष तक बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया जाता है. इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1961 में हुआ था. पुरस्कार के रूप में पाँच लाख रुपये की राशि, अर्जुन की कांस्य प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.

क्रम संख्यापुरस्‍कृत का नामखेल
1तेजिंदर पाल सिंह तूरएथलेटिक्स
2मोहम्मन अनसएथलेटिक्‍स
3स्वप्ना बर्मनएथलेटिक्‍स
4एस भास्करनबॉडी बिल्डिंग
5सोनिया लाठेरमुक्‍केबाजी
6रविंद्र जडेजाक्रिकेट
7पूनम यादवक्रिकेट
8चिंगलेनसना सिंह कांगुजामहॉकी
9अजय ठाकुरकबड्डी
10गौरव सिंह गिलमोटरस्पोर्ट्स
11अंजुम मुदगिलनिशानेबाजी
12हरमीत देसाईटेबल टेनिस
13पूजा ढांडाकुश्ती
14फवाद मिर्जाघुड़सवारी
15गुरप्रीत सिंह संधूफुटबॉल
16बी साई प्रणीतबैडमिंटन
17सिमरन सिंह शेरगिलपोलो
18प्रमोद भगतपैरा खेल-बैडमिंटन
19सुरेंद्र सिंह गुज्जरपैरा खेल – एथलेटिक्स
Exit mobile version