एशियाई चैम्पियनशिप विजेता गोमती मारीमुथु का मेडल छीना गया

Athlete Gomathi Marimuthu faces 4 year ban, stripped of Asian ...

एशियाई चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता गोमती मारीमुथु से उसका मेडल छीन लिया गया है और अगले 4 साल के लिए उसकी खेल गतिविधियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. वर्ष 2019 में आयोजित की गई एशियाई चैम्पियनशिप में एनाबॉलिक स्टेरॉयड नेड्रोलोन के इस्तेमाल के लिए इस 31 वर्षीय एथलीट का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था.

विशेषताएं

  • गोमती मारीमुथु तमिलनाडु में रहने वाली एक भारतीय क्षेत्र धावक हैं. उन्होंने वर्ष 2019 में दोहा, कतर में आयोजित एशियाई एथलेटिक में महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था. डोपिंग के लिए इस एथलीट से उसका स्वर्ण पदक छीन लिया गया है. एशियन इंटीग्रिटी यूनिट द्वारा की गई इस घोषणा के साथ ही मार्च, 2019 और मई 2019 के बीच गोमती को हासिल हुई सभी उपलब्धियां रद्द हो गई हैं. हालांकि, एथलीट कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में प्रतिबंध के खिलाफ अपील करेगी.
  • एथलीट के रक्त का नमूना नेड्रोलोन के लिए सकारात्मक पाया जाने के बाद एआईयू ने यह घोषणा की.

नेड्रोलोन

नेड्रोलोन एक स्टेरॉयड है जिसका इस्तेमाल एनीमिया, ऑस्टियोपोरोसिस, कैशेक्सिया, स्तन कैंसर, आदि के उपचार में किया जाता है.

स्पोर्ट के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन

यह एक अंतरराष्ट्रीय अर्ध-न्यायिक निकाय है जिसे मध्यस्थता से संबंधित विवादों को निपटाने के लिए स्थापित किया गया था. कोर्ट का मुख्यालय लॉज़ेन, स्विट्जरलैंड में स्थित है. ओलंपिक की मेजबानी करने वाले शहरों में अस्थायी अदालतें स्थापित की जाती हैं.