सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने 02 फरवरी 2020 को एक बार फिर ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में अपनी बादशाहत कायम की है. नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड आठवीं बार साल के पहले ग्रैंड स्लैम का खिताब, ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम कर लिया. उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराकर जीत दर्ज की.
दूसरी ओर, पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल खेल रही अमेरिका की सोफिया केनिन ने दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन गारबाइन मुगुरूजा को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया है. इस जीत से नोवाक जोकोविक ताजा विश्व रैंकिंग में राफेल नडाल को हटाकर विश्व के नंबर वन खिलाड़ी बन जाएंगे.
मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविक ने अपना पहला आस्ट्रेलियन ओपन फाइनल खेल रहे डोमिनिक थिएम को 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से हरा दिया. यह नोवाक जोकोविच का लगातार दूसरा तथा कुल आठवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है. उन्होंने इसी के साथ करियर का 17वां ग्रैंड स्लैम खिताब भी अपने नाम किया. जोकोविच को अंतिम गेम जीतने में 03 घंटे 59 मिनट का समय लगा.
यह डोमिनिक थिएम का तीसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था और तीनों में उन्हें अब तक हार का सामना करना पड़ा है. वे इससे पहले साल 2018 और साल 2019 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थे. उन्हें दोनों बार उपविजेता से संतोष करना पड़ा था.
नोवाक जोकोविच के पास सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने का रिकॉर्ड है. जोकोविच का यह आठवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है. उन्होंने इससे पहले साल 2008, साल 2011, साल 2012, साल 2013, साल 2015, साल 2016, साल 2019 में यह खिताब जीता था. नोवाक जोकोविच अब सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के मामले में राफेल नडाल (19 ग्रैंडस्लैम) से दो और रोजर फेडरर (20 ग्रैंडस्लैम) से केवल तीन खिताब पीछे हैं.
महिला एकल का खिताब
पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल खेल रही अमेरिका की सोफिया केनिन ने हाल ही में दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन गारबाइन मुगुरूजा को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया. सोफिया केनिन ने एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए दो घंटे तक चले मैच में 4-6, 6-2, 6-2 से जीत दर्ज की. सोफिया केनिन पिछले 12 साल में सबसे युवा ग्रैंडस्लैम चैम्पियन है. मारिया शारापोवा ने साल 2008 में 20 साल की उम्र में खिताब जीता था. सोफिया केनिन 21 साल 80 दिन की है.