बीसीसीआई का बड़ा फैसला, हेमंग अमीन बने BCCI के अंतरिम सीईओ

BCCI appoints Hemang Amin as interim CEO | Cricket News | Onmanorama

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) हेमंग अमीन को बीसीसीआई का अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. बीसीसीआई पूर्व सीईओ राहुल जौहरी ने पिछले दिनों अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. बीसीसीआई ने उनका इस्तीफा 09 जुलाई 2020 को ही स्वीकार कर लिया था.

सीईओ का पद राहुल जौहरी के इस्तीफे के कारण खाली हुआ था. बोर्ड की एपेक्स काउंसिल की बैठक में इसपर फैसला लिया गया. बोर्ड के एक पदाधिकारी ने बताया कि हेमंग अमीन इस पद के लिए सबसे उपयुक्त हैं और बीसीसीआई में उनका योगदान पूर्व सीईओ राहुल जौहरी से कहीं ज्यादा है. राहुल जौहरी को 2016 में बीसीसीआई के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया था जब शशांक मनोहर निकाय के अध्यक्ष थे.

राहुल जोहरी का इस्‍तीफा
 

राहुल जोहरी ने पिछले साल 27 दिसंबर को इस्‍तीफा दिया था, मगर बीसीसीआई ने बीते 09 जुलाई 2020 को उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार करने का फैसला लिया. गांगुली की अगुआई वाली कमेटी के हाथों में बोर्ड की कमान आने के बाद से ही राहुल जौहरी की जिम्मेदारी बहुत कम हो गई थी. बीसीसीआई के सीईओ के तौर पर राहुल जोहरी का कार्यकाल विवादों में घिरा रहा था.

हेमंग अमीन इस पद के लिए योग्य

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड के अंतरिम सीईओ पद पर हेमंग अमीन की नियुक्ति उपयुक्त कदम है, क्योंकि वह बोर्ड के सबसे मेहनती कार्यकर्ताओं में से एक हैं. अधिकारी ने कहा कि इस समय इस पद के लिए वे उचित व्यक्ति हैं.

 
  • हेमांग अमीन फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संचालन समिति में शामिल हैं.
  • वे आइपीएल के सीओओ हैं. अमीन चर्चित इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं और 2017 से ही आईपीएल के ऑपरेशन का काम देख रहे हैं.
  • पिछले साल आतंकी हमले में पुलवामा में 40 भारतीय जवानों के शहीद होने पर उन्होंने ने ही आईपीएल का उद्घाटन समारोह आयोजित नहीं कराने का सुझाव दिया था. इसकी जगह पुलवामा के शहीदों के परिवारों को निधि दान की थी.