भारतीय मूल की प्रीति पटेल को ब्रिटेन की नई गृहमंत्री बनाया गया है. ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपनी कैबिनेट में मंत्रियों की नियुक्ति करना शुरु कर दिये है. प्रीति पटेल इस प्रकार ब्रिटेन में भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनीं.
प्रीति पटेल कंजरवेटिव पार्टी नेतृत्व के लिए ‘बैक बोरिस’ अभियान की मुख्य सदस्य थीं. लोगों को पहले से ही संभावना थी कि उन्हें नई कैबिनेट में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. वे ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों के सभी प्रमुख कार्यक्रमों में अतिथि होती हैं.
प्रीति पटेल ने वोट लीव अभियान चलाया
प्रीति पटेल ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) से बाहर होने के पक्ष में जून 2016 के जनमत संग्रह की अगुआई में ‘वोट लीव अभियान’ चलाया था.
पाकिस्तान मूल के साजिद को बनाया वित्त मंत्री |
साजिद जाविद मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले थे. उन्होंने अब ब्रिटेन में वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है. साजिद जाविद साल 2018 में थेरेसा सरकार में ब्रिटेन के पहले नस्लीय अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले गृहमंत्री बने थे. वे साल 2010 से ब्रूम्सग्रोव से सांसद हैं. साजिद जाविद का जन्म रॉकडेल में एक पाकिस्तानी परिवार में हुआ. |
प्रीति पटेल टरीजा सरकार में दिया था इस्तीफा
प्रीति पटेल को थेरेसा सरकार से एक विवाद के चलते दो साल पहले इस्तीफा देना पड़ा था. उन्होंने नवंबर 2017 में इजरायल के अधिकारियों के साथ गुप्त बैठक किया था. उन्होंने ऐसा करके राजनयिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था. उन्हें इसके बाद अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
प्रीति पटेल के बारे में:
• प्रीति पटेल का जन्म 29 मार्च 1972 को लंदन, इंग्लैंड में हुआ था.
• वे 15 जुलाई 2014 को ब्रिटेन की राजकोष सचिव नियुक्त हुईं.
• वे साल 2010 में सांसद बनी थीं.
• वे कंजरवेटिव पार्टी की पहली महिला एशियाई मूल की सांसद हैं.
• वे ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर को अपना आदर्श नेता मानती हैं.