मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, उत्तर प्रदेश में गठित होगा विशेष सुरक्षा बल

Big events can be held while adhering to COVID-19 protocol: Uttar ...

उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (UPSSSF) के गठन को मंजूरी दे दी है. इसका गठन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तर्ज पर किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 26 जून 2020 को उनके सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के गठन का फैसला लिया गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को इस बल के गठन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. सीआइएसएफ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश पुलिस की इस सुरक्षा इकाई का गठन किया जाएगा, जिसकी विशेष जिम्मेदारियां भी होंगी. प्रशिक्षण भी केंद्रीय सुरक्षा बलों की तरह खास होगा.

विशेष सुरक्षा बल के गठन का फैसला क्यों?
 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान चुनौतियों को देखते हुए मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों के साथ-साथ जनपदीय न्यायालयों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षित बल की जरूरत है. इसके दृष्टिगत एक स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन जल्द किया जाए जो पूरी व्यवसायिक दक्षता के साथ सुरक्षा का दायित्व संभाले.

विशेष सुरक्षा बल को कहाँ तैनात किया जायेगा?

विशेष सुरक्षा बल का प्रयोग मुख्य रूप से मेट्रो, एयरपोर्ट, औद्योगिक इकाइयों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, ऐतिहासिक, धार्मिक स्थानों और जिला अदालतों में किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की स्पेशल ट्रेनिंग कराई जाए. उन्हें आधुनिक सुरक्षा प्रणाली और सुरक्षा उपकरणों की जानकारी दी जाए.

 

मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में बताया कि पहले चरण में इस बल की 05 बटालियन का गठन किया जाएगा. वहीं, मुख्यमंत्री योगी ने जल्द ही इसके लिए प्रारूप तैयार कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

लखनऊ में होगा मुख्यालय

बयान के अनुसार विशेष सुरक्षा बल का मुख्यालय लखनऊ में प्रस्तावित है. प्रथम चरण में इस बल की पांच बटालियनों का गठन किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में शीघ्र ही रूप-रेखा तैयार कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

हाई कोर्ट का निर्देश

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जनवरी माह में अदालतों की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए विशेष सुरक्षा बल के गठन का निर्देश दिया था. फरवरी माह में ही इस बल के गठन की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन कोरोना संक्रमण ने सबकुछ बदलकर रख दिया था.