ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग: भारत 63वें स्थान पर

India vaults to 63rd in ease of doing business rankings

विश्व बैंक (World Bank) ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैकिंग जारी कर दी है. भारत ने इस रैंकिंग में इस साल 14 पायदान की छलांग लगाकर अब 63वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत की रैंकिंग साल 2014 में 190 देशों में 142वें स्थान पर थी.

इस रैंकिंग में सुधार होने से भारत को और ज्यादा विदेशी निवेश आकर्षित करने में सहायता मिलेगी. भारत इस सूची में साल 2018 में 77वें स्थान पर था. वहीं साल 2017 में भारत 100वें स्थान पर था. भारत में कारोबार करना अब और भी ज्यादा आसान हो गया है.

भारत ने 48 सुधारों को लागू किया

भारत ने साल 2003-04 से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस हेतु 48 सुधारों को लागू किया है. विश्व बैंक के अनुसार भारत की इस साल की उपलब्धि कई सालों के सुधार के प्रयास पर टिकी हुई है.

भारत लगातार तीसरे साल अर्थव्यवस्था के मामले में टॉप-10 सुधारक देशों में

भारत लगातार तीसरे साल अर्थव्यवस्था के मामले में टॉप-10 सुधारक देशों में शामिल हुआ है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत के अतिरिक्त टॉप-10 सुधारक देशों में सऊदी अरब (62वें स्थान पर), जॉर्डन (75वें स्थान पर), टोगो (97वें स्थान पर), बहरीन (43वें स्थान पर), ताजिकिस्तान (106वें स्थान पर), पाकिस्तान (108वें स्थान पर), कुवैत (83वें स्थान पर), चीन (31वें स्थान पर) और नाइजीरिया (131वें स्थान पर) शामिल हैं.

यह रिपोर्ट क्यों महत्वपूर्ण है?

 

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इंडेक्स क्या है?

विश्व बैंक ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग जारी करता है. इसमें कई तरह के विभिन्न प्रकार के पैरामीटर होते हैं, जिसके आधार पर देश को रैंक दिया जाता है. सभी पैरामीटर को मिलाकर यह देखा जाता है कि कारोबार करने में लोगों को कितनी आसानी है. कौन सा देश किस नंबर पर रहेगा इसका फैसला देशों में कारोबार की सुगमता के आधार पर किया जाता है.