फुटबॉल के अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण निकाय ने हाल ही में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण भारत में नवंबर में होने वाला फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप स्थगित करने का फैसला किया. विश्वभर में कोरोना वायरस महामारी के चलते कहर की स्थिति बनी हुई है. इस महामारी ने हर जगह अपने पांव पसार रखे हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड-19 को महामारी घोषित किया है और इससे बचाव के तौर पर फिलहाल ओलिंपिक समेत बड़े टूर्नमेंट स्थगित या रद्द कर दिए गए हैं. यह टूर्नामेंट 02 नवंबर से 21 नवंबर के बीच खेला जाना था. फीफा ने 04 अप्रैल 2020 को इसकी घोषणा की.
फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप भारत के मैच भारत में पांच वेन्यू पर खेले जाने थे. यह टूर्नामेंट पांच शहरों कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में दो नवंबर से 21 नवंबर के बीच होना था. टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेने वाली थी जिसमें मेजबान होने के नाते भारत को स्वत: प्रवेश मिला था. यह अंडर 17 महिला विश्व कप में भाग लेने का भारत का पहला मौका था. फीफा परिसंघों के कार्यसमूह ने यह फैसला लिया.
फीफा ने एक बयान में कहा कि नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी. फीफा परिसंघों के कार्यसमूह ने यह फैसला लिया. फीफा परिषद के ब्यूरो ने कोरोना वायरस महामारी के परिणामों से निपटने के लिये इस कार्यसमूह का गठन किया है. फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप से पहले फीफा अंडर-20 महिला विश्व कप भी स्थगित कर दिया गया था. ये टूर्नामेंट पनामा और कोस्टा रिका में अगस्त और सितंबर के बीच खेला जाना था.
फीफा फुटबॉल का अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण निकाय है. इसका मुख्यालय ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में है. फीफा के वर्तमान अध्यक्ष गियानी इन्फेनटिनो हैं.फीफा के 211 सदस्य संघ हैं, जो संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों से 18 अधिक और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से ज्यादा है. हालांकि यह संख्या इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन से 4 सदस्य कम है. फिफा हर साल, साल के सर्वश्रेस्थ पुरुष और महिला खिलाडी को फिफा वलोन-दोर (FIFA Ballon d’Or) के खिताब से सम्मनित करती है.
कोरोनावायरस के चलते पूरी दुनिया में अब तक 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 2700 के करीब पहुंच गई है वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा 60 को पार कर गया है.