लोकसभा में 23 मार्च 2020 को बिना किसी पैकेज या फिर राहत के वित्त विधेयक को पारित कर दिया गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वित्त विधेयक 2020 बिना चर्चा के लोकसभा से पास हुआ. कोरोना वायरस (कोविड-19) से उत्पन्न खतरे के मद्देनजर इस सत्र को निर्धारित समय से 12 दिन पहले ही समाप्त किया गया है.
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को 23 मार्च 2020 से अनिश्चितकाल तक स्थिगित कर दिया गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए समय से पहले ही संसद के मौजूदा बजट सत्र को खत्म करने का फैसला लिया गया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में इस पर सहमति बन गई. इसकी जानकारी बैठक के बाद राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू ने दी.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने विधेयक पारित होने के बाद कार्यवाही अनिश्चतकाल स्थगित करने की घोषणा की. संसद का 31 जनवरी से शुरू हुआ वर्तमान सत्र 03 अप्रैल तक चलना था किंतु कोरोना वायरस संकट के कारण इसे 23 मार्च को ही स्थगित कर दिया गया.
सांसदों ने ताली बजाई
- सांसदों ने संसद में कोरोना के कर्मवीरों को हौसला बढ़ाने हेतु 23 मार्च 2020 को ताली बजाई.
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि योद्धाओं के लिए जिस तरह पूरा भारत एकजुट हुआ वो भारत की आत्मा थी.
- डॉक्टरों, सफाईकर्मियों, पुलिस, मीडिया ने जिस तरह से सेवाएं की उन सबका हम अभिवादन करते हैं. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रति ने ताली बजाकर उन लोगों का हौसला बढ़ाया.
- बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी 2020 से 11 फरवरी 2020 तक चला था.
- इसका दूसरा चरण 2 मार्च 2020 से शुरू हुआ था. दूसरे चरण की शुरुआत काफी हंगामेदार रही थी जहां विपक्ष ने दिल्ली हिंसा पर चर्चा का विषय उठाया था.
कोरोना वायरस का कहर जारी
- कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश दुनिया में तेजी से बढ़ती जा रही है. पंजाब में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं देश के एक बड़े हिस्से में लॉकडाउन है.
- भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है. वहीं सात लोगों की मौत इस वायरस से अब तक हुई है.
- मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 67 मामले हैं. इनमें तीन विदेशी नागरिक शामिल हैं.
- केरल से भी 67 मामले सामने आए हैं जिनमें सात विदेशी शामिल हैं. दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या एक विदेशी समेत 29 है जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 28 लोग संक्रमित हैं.
- राजस्थान में दो विदेशी नागरिकों समेत 27 मामले हैं. तेलंगाना में 11 विदेशी समेत 26 मामले हैं.
- कर्नाटक में कोरोना वायरस के 26 मरीज हैं. वहीं हरियाणा, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और उत्तराखंड सहित देश भर से मामले सामने आए हैं.