Site icon

पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता मारिया शारापोवा ने संन्यास की घोषणा की

Maria Sharapova, five-time Grand Slam winner, retires

पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता रूस की खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने 26 फरवरी 2020 को टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. शारापोवा ने वोग एंड वैनेटी फेयर में आलेख में लिखा कि हाल के सालों में लगातार होने वाली चोटों ने उन्हें यह फैसला लेने पर मजबूर किया. उन्होंने कहा कि टेनिस को मैं गुडबाय कह रही हूं.

मारिया शारापोवा ने अपने लेख लिखा कि मैंने अपनी जिंदगी टेनिस को दी, टेनिस ने मुझे जिंदगी दी. मैं इसे हर दिन याद करूंगी. मैं अपनी प्रशिक्षण और दिनचर्या को याद करूंगी. मैं अपनी टीम को याद करूंगी और मुझे अपने कोचों की भी याद आएगी. साथ ही हार-जीत के बाद विपक्षी खिलाड़ियों से हाथ मिलाना भी मैं नहीं भूलूंगी.

मारिया शारापोवा के बारे में
 
  • मारिया शारापोवा का जन्म 19 अप्रैल 1987 को हुआ था. मारिया शारापोवा फिलहाल 369वीं रैंकिंग पर हैं. हालांकि वे 22 अगस्त 2005 को नंबर वन रैंकिंग भी हासिल कर चुकी थीं. तब उनकी उम्र मात्र 28 साल थी.
  • उन्होंने 14 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया था. उन्होंने साल 2004 में विंबलडन के तौर पर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था. ऐसा करने वाली वह तीसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी थीं.
  • उन्होंने उसके बाद साल 2006 में यूएस ओपन, साल 2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, साल 2012 और साल 2014 में फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था.
  • उन्होंने अपने करियर में 36 डब्‍ल्यूटीए खिताब तथा 4 आईटीएफ खिताब जीते है. उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खिताब छह साल पहले साल 2014 में जीता था. तब उन्होंने दूसरी बार फ्रेंच ओपन पर कब्जा जमाया था.
  • वे साल 2012 लंदन ओलंपिक में सेरेना विलियम्स से हारकर रजत जीत पाई थीं. उनका यह ओलंपिक में पदार्पण भी था. वे डब्ल्यूटीए के इतिहास में अमेरिकी बहनें सेरेना और वीनस विलियम्स के बाद तीसरे स्थान पर हैं.

मारिया शारापोवा पर प्रतिबंध

  • मारिया शारापोवा साल 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान डोप टेस्ट में फेल हो गईं थीं.
  • वे प्रतिबंधित पदार्थ मेलडोनियम के सेवन की दोषी पाईं गईं थीं. इसके बाद उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा था.
  • हालांकि बाद में प्रतिबंध की अवधि घटाकर मात्र 15 महीने कर दी गई थी. उन्होंने 2017 अप्रैल में वापसी की थी.
Exit mobile version