फॉर्च्यून की बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर 2019 की सूची जारी, सत्य नडेला शीर्ष स्थान पर

Satya Nadella Ajay Banga Jayashree Ullal Fortunes Businessperson ...

फॉर्च्यून की बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर 2019 की सूची में तीन भारतीय मूल के लोगों का नाम शामिल हैं. इस सूची में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा और अरिस्टा की प्रमुख जयश्री उल्लाल शामिल हैं. सत्या नडेला इस सूची में पहले स्थान पर हैं.

फॉर्च्यून की सूची में बिजनेस (व्यापार) जगत के बीस ऐसे दिग्गजों को शामिल किया गया है जिन्होंने साहसिक लक्ष्य हासिल किए तथा असंभव सी दिखने वाली परिस्थितियों का समाधान किया और सृजनात्मक समाधान खोजे. इस सूची को तैयार करते समय फॉर्च्यून ने दस वित्तीय क्षेत्रों पर ध्यान दिया है. इसमें शेयरधारकों को रिटर्न से लेकर पूंजी पर रिटर्न भी शामिल है.

सत्य नडेला के बारे में
 

फॉर्च्यून ने सत्य नडेला के बारे में कहा कि जब उन्हें साल 2014 में कंपनी की कमान सौंपी गई थी तब वे न तो बिल गेट्स जैसे बड़े संस्थापक थे और न ही अपने पूर्ववर्ती स्टीव बामर की तरह बड़ा व्यक्तित्व वाले थे. फॉर्च्यून ने कहा है कि सत्य नडेला ने कभी फाइनेंस (वित्त) के क्षेत्र में काम नहीं किया है, जो सीईओ प्रशिक्षण का एक और आधार है. हालांकि, वे अपनी रणनीतियों और रचनात्मक समाधानों के कारण सूची में शीर्ष स्थान पर है.

अजय बंगा के बारे में

 
फॉर्च्यून बिजनेसपर्सन ऑफ द ईयर के टॉप-10 सीईओ
क्रम संख्याविजेता का नामकंपनीदेश
1सत्या नडेलामाइक्रोसॉफ्टअमेरिका
2एलिजाबेथ गेन्सफोर्ट्स्क्यू मेटल ग्रुपऑस्ट्रेलिया
3ब्रायन निकॉलचिपोटले मैक्सिकन ग्रिलअमेरिका
4मारग्रेट कीनसिंक्रोनी फाइनेंशियलअमेरिका
5ब्रॉन गुल्डप्यूमाजर्मनी
6ट्रिसिया ग्रिफिथप्रोग्रेसिवअमेरिका
7फेब्रिजिओ फ्रेडाएस्टे लॉडरअमेरिका
8अजय बंगामास्टरकार्डअमेरिका
9डब्ल्यू क्रेग जेलनेककोस्तकोअमेरिका
10जेमी डायमनजेपी मॉर्गन चेजअमेरिका