हरियाणा करेगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 की मेजबानी

Haryana will host the 4th Khelo India Youth Games - Finance Rewind

हरियाणा के मुख्यमंत्री, मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, किरेन रिजिजू ने इस 25 जुलाई को यह घोषणा की है कि, हरियाणा चतुर्थ (4थ) खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) की मेजबानी करेगा. वर्तमान में ये खेल टोक्यो ओलंपिक के बाद आयोजित होने वाले हैं.

एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने यह बताया कि वर्ष 2021 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स हरियाणा के पंचकुला में आयोजित किए जाएंगे. मंत्री ने हरियाणा के खेल मंत्री, संदीप सिंह, सचिव खेल, रवि मित्तल और भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक, संदीप प्रधान की उपस्थिति में इस समाचार की घोषणा की. 

हरियाणा के पास बजरंग पुनिया, योगेश्वर दत्त, विनेश फोगट और साक्षी मलिक, उनके पिता – एथलीट दीपक मलिक, बॉक्सर अमित पंघाल और निशानेबाज मनु भाकर, संजीव राजपूत, अनीश भानवाला जैसे कई अभिजात्य एथलीटों को तैयार करने का इतिहास है जिन्होंने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारत के लिए अनेक पदक जीते हैं.
 

मुख्य विशेषताएं 

  • केंद्रीय खेल मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा परिकल्पित खेलो इंडिया यूथ गेम्स ने देश भर में जमीनी स्तर पर ऐसी खेल प्रतिभाओं की पहचान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिन्होंने फिर, भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया.
  • किरेन रिजिजू ने यह स्वीकार किया कि, हरियाणा में एक बहुत मजबूत खेल संस्कृति है और इसने भारत को अपने कुछ सर्वश्रेष्ठ एथलीट दिए हैं.
  • खेलो इंडिया यूथ गेम्स आमतौर पर हर साल जनवरी में आयोजित किये जाते हैं. हालांकि, इस साल कोविड -19 महामारी के कारण इन खेलों के आयोजन में देर हो गई.  कुल 10,000 से अधिक प्रतिभागियों सहित भारत के सभी राज्य इन खेलों में भाग लेंगे.
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री ने यह बताया कि, आगामी कार्यक्रम भव्य होगा क्योंकि पंचकुला एक बहु-खेल कार्यक्रम की मेजबानी करने के लिए बेहतरीन बुनियादी खेल सुविधाओं से सुसज्जित है. 
खेलो इंडिया युवा खेलों में हरियाणा का पिछला प्रदर्शन
 

हरियाणा के मुख्यमंत्री, मनोहर लाल खट्टर ने यह बताया कि, इससे पहले तीनों बार KYIG में हरियाणा  राज्य का लगातार अच्छा प्रदर्शन रहा है. 

वर्ष 2019 और वर्ष 2020 के खेलो इंडिया यूथ गेम्स में, हरियाणा दूसरे स्थान पर (वर्ष 2019 में कुल 159 पदक और वर्ष 2020 में कुल 200 पदक) रहा जबकि, वर्ष 2018 में आयोजित KYIG में हरियाणा ने कुल 102 पदक (26 रजत, 38 स्वर्ण और 38 कांस्य) जीते.

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि, हरियाणा के कई एथलीटों को पहले से ही खेलो इंडिया योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के बारे में 
 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स, जिन्हें पहले खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के रूप में जाना जाता था, प्रत्येक वर्ष  जनवरी या फरवरी में आयोजित किये जाते हैं. 

भारत में राष्ट्रीय स्तर पर जमीनी स्तर के ये खेल निम्नलिखित दो श्रेणियों के लिए आयोजित किए जाते हैं – 21 वर्ष से कम आयु के कॉलेज स्टूडेंट्स और 17 वर्ष से कम आयु के स्कूली छात्र.

इन खेलों के तहत, अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन के लिए विभिन्न खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए हर साल 1000 सर्वश्रेष्ठ बच्चों को 8 साल की समय अवधि के लिए 5,00,000 रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाती है.