IIFA Awards 2019: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कारों की घोषणा की गयी. इस साल आइफा अवॉर्ड्स को 20 साल पूरे हो गए हैं. मनोरंजन जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड फंक्शन काफी समय बाद इस बार मुंबई में आयोजित हुआ.

बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड इस बार राजी को मिला है. राजी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया भट्ट को मिला है. राजी फिल्म एक भारतीय जासूस की कहानी है, जिसका किरदार आलिया भट्ट ने निभाया है. फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट एक्टर (मेल) का अवॉर्ड रणवीर सिंह को मिला है.

आईफा 2019: विजेताओं की पूरी सूची

क्रमांकपुरस्कार का नामविजेताफिल्म / संगीत एल्बम / गीत का नाम
1बेस्ट फिल्म राजी राजी
2बेस्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट राज़ी
3बेस्ट एक्टर रणवीर सिंह पद्मावत
4बेस्ट डायरेक्टर श्रीराम राघवन अंधाधुन
5बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी पद्मावत
6बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर विकी कौशल संजू
7बेस्ट म्यूज़िक एल्बम सोनू के टीटू की स्वीटी सोनू के टीटू की स्वीटी
8बेस्ट लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य धड़क
9बेस्ट सिंगर अरिजित सिंह ऐ वतन, राज़ी
10बेस्ट सिंगर हर्षदीप कौर, विभा सराफ ऐ वतन, राज़ी
11बेस्ट डेब्यू एक्टर इशान खट्टर धड़क
12बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस सारा अली खान केदारनाथ
13बेस्ट स्टोरी श्रीराम राघवन, पूजा लाढ़ा सूर्ती, अरिजित बिस्वास, योगेश चंदेकर, हेमंत राव अंधाधुन
1420 सालों में बेस्ट एक्टर रणबीर कपूरबर्फी
1520 सालों में बेस्ट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोणचेन्नई एक्सप्रेस
1620 सालों में बेस्ट डायरेक्टर राजकुमार हिरानी
1720 सालों की बेस्ट फिल्म कहो ना प्यार है कहो ना प्यार है
1820 सालों में बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर प्रीतम
1920 सालों में बेस्ट डांस डायरेक्टर सरोज खान
20लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड हास्य अभिनेता जगदीप जाफरी