भारत और सऊदी अरब ने उच्च स्तरीय रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना की

भारत और सऊदी अरब के बीच रणनीतिक ...

भारत और सऊदी अरब के मध्य 29 अक्टूबर 2019 को उच्च स्तरीय रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये गये. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों जैसे रक्षा, तेल एवं गैस, नागर विमानन सहित विभिन्न समझौते भी किये गये.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के शीर्ष नेतृत्व से गहन चर्चा की जिसके दौरान महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर समन्वय के लिए रणनीतिक साझेदारी परिषद स्थापित की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुचर्चित फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव (एफआईआई) में शामिल होने खाड़ी साम्राज्य के दो दिन के दौरे पर हैं. उन्होंने सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विचार साझा किए.

उच्च स्तरीय रणनीतिक साझेदारी परिषद
  • उच्च स्तरीय रणनीतिक साझेदारी परिषद की अगुआई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान करेंगे और यह प्रत्येक दो साल के अंतराल पर बैठक आयोजित करेगी.
  •  इस परिषद के माध्यम से सभी प्रकार के आतंकवाद और द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.
  • सऊदी अरब ने क्षेत्र को आतंकवाद मुक्त बनाने के भारत के अभियान का समर्थन किया है और पूर्ण सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई है.

भारत-सऊदी अरब में बढ़ेगा सहयोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत के दौरान कृषि, तेल एवं गैस, समुद्री सुरक्षा नवीन प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की. इस दौरान दोनों देशों की ई-प्रवासन प्रणाली के बीच समन्वयन पर भी एक समझौता किया गया. सऊदी अरब में रुपे कार्ड शुरू करने के संबंध में भी एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए.

भारत और सऊदी अरब के बीच हुए समझौता ज्ञापनों की सूची

क्रमांकएमओयू
1रक्षा उद्योगों के सहयोग पर समझौता ज्ञापन
2अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन
3चिकित्सा उत्पादों के विनियमन पर समझौता ज्ञापन
4मादक पदार्थों की तस्करी और दवा की मांग पर एमओयू
5सऊदी अरामको और भारतीय रणनीतिक पेट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन
6विदेशी सेवा संस्थानों के बीच एमओयू
7अटल इनोवेशन मिशन के लिए एमओयू
8स्टॉक एक्सचेंजों के बीच एमओयू
9हज संबंधित सहयोग पर एमओयू
10RuPay कार्ड पर एमओयू
11सुरक्षा सहयोग पर समझौता
12द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौता