भारत ने 2021 पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप की मेजबानी गंवाई

India loses hosting rights of 2021 Men's World Boxing ...

भारत को बॉक्सिंग की दुनिया से बहुत बड़ा झटका लगा है. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) से ऐसी चूक हुई जिसकी वजह से भारत को पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 की मेजबानी नहीं मिल पाई. अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (एआईबीए) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.

भारत ने पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 की मेजबानी गंवा दी. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ मेजबानी की फीस नहीं भर सका था. लिहाजा, अब वो इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कर पाएगा. अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ ने साल 2017 में किया गया करार तोड़कर अब सर्बिया को मेजबानी सौंपी है.

जुर्माना भी लगाया गया
 

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (एआईबीए)  ने भारत पर होस्ट फीस (मेजबानी फीस) अदा न कर पाने की वजह से करीब 38 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. एआईबीए ने एक बयान में कहा कि भारत मेजबान शहर अनुबंध के नियमों के तहत मेजबानी की फीस नहीं भर सका है.

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने क्या कहा?

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने स्वीकार किया कि विलंब हुआ है, लेकिन कहा कि पैसा किस खाते में भेजना है, इसे लेकर मसले सुलझाने में एआइबीए के नाकाम रहने के कारण यह प्रक्रियागत पेचीदगियां पैदा हुईं. एआइबीए ने कहा कि भारत मेजबान शहर अनुबंध के नियमों के तहत मेजबानी की फीस नहीं भर सका जिससे एआइबीए ने करार तोड़ दिया.

 

भारत पहली बार इस चैम्पियनशिप की मेजबानी मिलने वाली थी. अब सर्बिया के शहर बेलग्रेड में इसका आयोजन होगा. एआईबीए ने कहा कि सर्बिया के पास इस बेहतरीन आयोजन के लिए सभी सुविधाएं मौजूद हैं. एआईबीए के अंतरिम अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताहसेन ने कहा कि सर्बिया खिलाड़ियों, कोचों, अधिकारियों और प्रशंसकों के लिए हर तरह से बेहतरीन आयोजन में सक्षम है.

एसोसिएशन ने क्या कहा?

एआईबीए ने 28 अप्रैल 2020 को जारी बयान ने कहा कि 2021 में होने वाली मेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी अब सर्बिया को सौंप दी गई है. भारतीय मुक्केबाजी महासंघ तय समय पर होस्ट फीस नहीं भर पाया.

सर्बिया में होगी विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप
 

विश्व मुक्केबाजी संघ ने विश्व बॉक्सिंग चैंपयनशिप के नए मेजबान का भी घोषणा कर दिया है. अब साल 2021 में ये खेल सर्बिया के शहर बेलग्रेड में होगा.