भारत अगरबत्ती उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा

Cycle Pure Agarbathies: Cycle Pure Agarbathies launches online ...

केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने अगरबत्ती उत्पादन में भारत को आत्म-निर्भर बनाने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) द्वारा प्रस्तावित एक अद्वितीय रोजगार सृजन कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है. सूक्ष्म और लघु उद्योग मंत्रालय ने अगरबत्ती व्यवसाय को बढ़ाने और इस क्षेत्र में आयात (इम्पोर्ट) घटाने हेतु बड़ा कदम उठाया है.

एमएमएमई मंत्रालय ने कहा है कि ‘खादी अगरबत्ती आत्मनिर्भर मिशन’ का लक्ष्य देश में अगरबत्ती के उत्पादन में उल्लेखीय वृद्धि के साथ-साथ भारत के विभिन्न हिस्सों में बेरोजगार और प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना है. मंत्रालय ने कहा है कि इस प्रस्ताव को पिछले महीने एमएसएमई मंत्रालय के पास संस्तुति के लिए भेजा गया था.

इस योजना का उद्देश्य
 
  • प्रायोगिक परियोजना जल्द ही शुरू की जाएगी. इस परियोजना के पूर्ण कार्यान्वयन होने पर अगरबत्ती उद्योग में हजारों की संख्या में रोजगार के अवसर का सृजन होगा.
  • खादी अगरबत्ती ‘आत्मनिर्भर मिशन’ नाम के इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों में बेरोजगारों और प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार पैदा करना और घरेलू अगरबत्ती उत्पादन में पर्याप्त तेजी लाना है.
  • इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य कारीगरों एवं स्थानीय अगरबत्ती उद्योग को सहायता उपलब्ध कराना है.

मुख्य बिंदु

इस योजना के तहत, खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) सफल निजी अगरबत्ती निर्माताओं के माध्यम से कारीगरों को अगरबत्ती बनाने की स्वचालित मशीन और पाउडर मिक्सिंग मशीन उपलब्ध कराएगा जो व्यापार भागीदारों के रूप में समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे.