India women vs West Indies Women: भारतीय महिला टीम ने टी-20 श्रृंखला में 5-0 से दी मात

India Women's Cricket Team Claims T20 Series Sweep Over West Indies

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 21 नवंबर 2019 को पांचवें और आखिरी टी-20 मैच वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के साथ खेला. इस मैच को भारत ने  61 रन से जीतकर वेस्टइंडीज को पांच मैच की टी-20 श्रृंखला में 5-0 से हरा दिया. भारतीय महिला टीम ने 21 नवंबर 2019 को वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप दर्ज किया.

भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद 57 और जेमिमा रौद्रिगेज ने 50 रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट हेतु 117 रन जोड़े. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 134 रन बनाए.

मुख्य बिंदु
 
  • भारतीय महिला टीम ने चौथे ओवर में 17 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. शेफाली वर्मा 09 रन  एवं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान स्मृति मंधाना 07 रन बनाकर आउट हो गईं.
  • जेमिमा रोड्रिगेज ने 56 गेंद में 50 रन बनाये जबकि वेद कृष्णामूर्ति ने 48 गेंद की पारी में चार चौके लगाते हुए 57 रन बनाए.
  • वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम 20 ओवर में सात विकेट पर मात्र 73 रन ही बना सकी. भारत के लिए अनुजा पाटिल ने तीन रन देकर दो विकेट लिए. वहीं, राधा यादव, पूनम यादव, पूजा वस्त्रकार एवं हरलीन दयोल को एक-एक विकेट मिला.
 
स्मृति मंधाना के बारे में
 
  • स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था. उनकी मां का नाम स्मिता मंधाना और पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना है.
  • वे एक भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी है, जों भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलती है. वे मुख्य रूप से बांए हाथ से बल्लेबाजी करती है.
  • स्मृति मंधाना को अंडर -19 टीम के लिए चुना गया था जब वे सिर्फ 11 साल की थी.
  • वे अक्टूबर 2013 में गुजरात के खिलाफ 150 गेंदों पर नाबाद 224 रन बनाकर चर्चित हुई थी.
  • 2016 में, मंधाना ने इंडिया रेड के लिए खेलते हुए महिला चैलेंजर ट्रॉफी में तीन अर्द्धशतक लगाए.
  • स्मृति ने 10 अप्रैल 2013 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की.

भारतीय महिला टीम (टी-20I) 2018-19 सीजन में रिकॉर्ड

क्रम संख्यासीरीज रिजल्टवर्षविजेता
1आईसीसी महिला विश्व टी-20 (वेस्टइंडीज में)2018/19ऑस्ट्रेलिया महिला टीम
2इंडिया vs न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज़2018/19               न्यूजीलैंड महिला टीम (3-0)               
3भारत टी-20 सीरीज़ vs इंग्लैंड2018/19इंग्लैंड महिला टीम (3-0)
4भारत टी-20 सीरीज़ vs साउथ अफ्रीका2019/20भारतीय महिला टीम (3-1)
5वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज़ vs इंडिया2019/20भारतीय महिला टीम (5-0)