IAAF वेटेरन पिन अवॉर्ड से सम्मानित हुई भारत की उड़न परी ‘पीटी उषा’

पूर्व भारतीय महिला धाविका पीटी ऊषा को 24 सितंबर 2019 को अंतरराष्ट्रीय ऐथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) के वेटरन पिन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान पीटी ऊषा को दोहा में आईएएएफ की 52वीं कॉन्फ्रेंस में दिया गया. हाल ही में पीटी उषा ने ट्विटर पर एक तस्वीर के साथ यह जानकारी साझा की.

पीटी उषा ने ट्वीट कर आईएएएफ और उसके अध्यक्ष का आभार जताया और देश में ऐथलेटिक्स को बढ़ावा देने हेतु काम करने की बात की. इस पुरस्कार से एशिया से तीन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिसमें से एक पीटी उषा हैं.

पीटी उषा के बारे में

  • पीटी उषा का जन्म 27 जून 1964 को केरल में हुआ था.
  • केरल सरकार ने साल 1976 में महिलाओं हेतु एक खेल विद्यालय खोला था और पीटी उषा को अपने ज़िले का प्रतिनिधि चुना गया था.
  • वे वर्तमान में एशिया की सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट मानी जाती हैं. पीटी उषा को भारत की ‘उड़न परी’ भी कहा जाता है.
  • पीटी उषा को सबसे ज्यादा सहयोग अपने प्रशिक्षक ओपी नम्बियार से मिला है.
  • उन्होंने साल 1984 में लास एंजेलिस में हुए ओलंपिक गेम्स में 400 मीटर बाधा दौड़ में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था. वे बहुत ही करीबी मुकाबले में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने से चूक गईं थीं.
  • उनको साल 1983 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था. उन्हें इसके दो साल बाद ही ‘पद्म श्री’ सम्मान से सम्मानित किया गया था.
  • वे नए खिलाड़ियों के लिए अपनी अकादमी भी चलाती हैं.
  • उन्होंने साल 1985 में जर्काता में हुए एशियन गेम्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 4×400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीता था.