बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत 40वें स्थान पर

भारत अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक में फिसलकर 40वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत पिछले साल 50 देशों की इस सूची में 36वें स्थान पर था. इस सूचकांक में दुनिया की 53 अर्थव्यवस्थाओं में बौद्धिक संपदा परिवेश का आकलन किया जाता है.

अमेरिकी चैंबर आफ कॉमर्स के वैश्विक नवोन्मेषण नीति केंद्र (जीआईपीसी) द्वारा तैयार वर्ष 2020 के इस सूचकांक में भारत 40वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत सरकार ने साल 2016 में राष्ट्रीय आईपीआर नीति जारी करने के बाद से नवोन्मेषण और रचनात्मकता में निवेश बढ़ाने का केंद्रित प्रयास किया है.

भारत का स्थान

  • भारत पिछले साल (साल 2019) में 36वें स्थान पर था.
  • भारत साल 2018 में 44वें स्थान पर था.
  • भारत साल 2017 में इस सूची में 45 देशों में 43वें स्थान पर था.
  • भारत इस साल सूचकांक में फिसलकर 40वें स्थान पर आ गया है.

सूची में अमेरिका पहले स्थान पर

  • अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में 42.66 के स्कोर के साथ अमेरिका पहले नंबर पर है.
  • इस सूचकांक में अमेरिका पहले, ब्रिटेन दूसरे, स्वीडन तीसरे, फ्रांस चौथे और जर्मनी पांचवें स्थान पर रहा है.
  • ये देश पिछले साल भी इन्हीं स्थानों पर थे.

भारत का स्कोर

  • भारत के स्कोर में पिछले वर्ष के मुकाबले सात प्रतिशत वृद्धि हुई है.
  • अन्य देशों के मुकाबले तुलनात्मक प्रदर्शन के आधार पर भारत की रैंकिंग में चार स्थानों की गिरावट आई है.
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने मजबूत आईपी संरक्षण की दिशा में अच्छी प्रगति की है लेकिन अभी काम पूरा नहीं हुआ है.

जीआईपीसी द्वारा तैयार सूचकांक:

यह सूचकांक जीआईपीसी ने 45 संकेतकों पर तैयार किया है. इनमें पेटेंट, कॉपीराइट और व्यापार गोपनीयता का संरक्षण आदि शामिल हैं. गौरतलब है कि इस सूचकांक में शामिल देशो में आधा से ज़्यादा देशो ने अपनी स्थिति में सुधार दर्ज़ की है.

बौद्धिक संपदा के बारे में

  • किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा सृजित कोई रचना, संगीत, साहित्यिक कृति, कला, खोज, नाम अथवा डिजाइन आदि, उस व्यक्ति अथवा संस्था की ‘बौद्धिक संपदा’ कहलाती है.
  • बौद्धिक संपदा अधिकार व्यक्ति या संस्था को अपनी रचना/आविष्कार पर एक निश्चित अवधि हेतु विशेषाधिकार प्रदान करते हैं.
  • इन विशेषाधिकारों का विधि द्वारा संरक्षण पेटेंट, कॉपीराइट और ट्रेडमार्क आदि के रूप में किया जाता है.