मनु भाकर ने चीन के पुतिन में 2019 आईएसएस वर्ल्ड कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. मनु भाकर ने इस दौरान जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. उन्होंने 244.7 अंक का कुल स्कोर बनाया.
मनु भाकर आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हीना सिद्धू के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय निशानेबाज बन गई हैं. इसी इवेंट में एक अन्य भारतीय यशस्विनी देसवाल ने भी हिस्सा लिया था और वे अंतिम राउंड में छठे स्थान पर रहीं.
ISSF वर्ल्ड कप 2019: मुख्य बातें
- मनु भाकर ने महिला वर्ग के दस मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में 244.7 स्कोर के साथ जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. चीन की रेंक्शिन जियान ने इनसे पहले नवंबर 2018 में कुवैत में 243.3 स्कोर किया था.
- सर्बिया की जोराना अरुनोविच ने 241.9 के अंक के साथ रजत पदक (सिल्वर मेडल) जबकि चीन की कियान वांग ने 221.8 के अंक के साथ कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीता.
- पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में, भारत के अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अभिषेक वर्मा ने 588 अंक के साथ शीर्ष पर रहे, वहीं सौरभ चौधरी 581 अंक के साथ 7वें स्थान पर रहे.
- हालाँकि, मनु भाकर और राही सरनोबत महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में क्वालीफाई करने में असफल रही. मनु भाकर ने 583 अंक के साथ इस इवेंट में 10वें स्थान पर रहीं, वहीं सारनोबत 569 अंक के साथ 18वें स्थान पर रहीं.
पृष्ठभूमि
- हीना सिद्धू ने साल 2013 में आईएसएस वर्ल्ड कप फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय पिस्टल शूटर बनकर इतिहास रचा था.
- छह साल बाद, मनु भाकर आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय निशानेबाज बन गई हैं.
- मनु भाकर ने इस जीत के साथ ही 2020 टोक्यो ओलंपिक में अपनी जगह पक्की कर ली है.