Site icon

NITI Aayog के स्कूल शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक मे केरल शीर्ष स्थान पर

NITI Aayog releases School Education Quality Index (SEQI) 2019

नीति आयोग ने 30 सितंबर 2019 को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों हेतु स्कूल शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक (एसईक्यूआइ) जारी किया है. इस सूचकांक में केरल पहले स्थान पर है. इस सूची में उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर है.

नीति आयोग की ओर से जारी इस सूची में देश के 20 बड़े राज्यों में केरल पहले स्थान पर हैं जबकि राजस्थान दूसरे स्थान पर और कर्नाटक तीसरे स्थान पर हैं. नीति आयोग ने साल 2016-17 के आंकड़ों के आधार पर इस सूचकांक को तैयार किया है.

सूचकांक छात्रों की सीखने की क्षमता को बढ़ाने के लिए स्कूलों के प्रयासों पर जोर देता है. पंजाब और जम्मू कश्मीर सूची में 18वें और 19वें स्थान पर हैं. इस रिपोर्ट को नीति आयोग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा विश्व बैंक ने संयुक्त रूप से जारी किया है.

मुख्य तथ्य

  • सूची को तीन भागों में वर्गीकृत किया गया है – बड़े राज्य, छोटे राज्य और केंद्र शासित प्रदेश.
  • शीर्ष तीन राज्यों में केरल, राजस्थान और कर्नाटक हैं. और, शीर्ष तीन निचले राज्यों में पंजाब, जम्मू और कश्मीर और उत्तर प्रदेश हैं.
  • जिन छोटे राज्यों को अलग से जगह दिया गया है, उनमें आठ राज्य शामिल हैं – मणिपुर, त्रिपुरा, गोवा, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश.

NITI Aayog के स्कूल शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक सूची

क्रम संख्याबड़े राज्य
1 केरल
2 राजस्थान
3 कर्नाटक
क्रम संख्याछोटे राज्य
1 मणिपुर
2 त्रिपुरा
3 गोवा
क्रम संख्याकेंद्र शासित प्रदेश
1 चंडीगढ़
2 दादरा और नगर हवेली
3 दिल्ली
Exit mobile version