Site icon

मैनुएल मरेरो बने क्यूबा के प्रधानमंत्री, क्यूबा ने 1976 के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नामित किया

Cuba names Manuel Marrero Cruz as first prime minister since 1976 ...

क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनल ने हाल ही में 43 साल बाद देश में प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनल के प्रस्ताव पर पर्यटन मंत्री मैनुएल मरेरो क्यूबा के प्रधानमंत्री नियुक्त किये गये.

राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनल ने पर्यटन मंत्री मैनुएल मरेरो क्रूज को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. प्रधानमंत्री का पद साल 1976 में तत्कालीन क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो ने खत्म कर दिया था. कम्युनिस्ट शासित द्वीप में साल 2019 में पारित नए संविधान के नियमों के तहत इसे बहाल किया गया है.

मैनुएल मरेरो के बारे में

मैनुएल मरेरो पिछले 16 साल से क्यूबा के पर्यटन मंत्री हैं. इस दौरान देश में पर्यटकों की संख्या में काफी इज़ाफा हुआ. इसके अतिरिक्त वहां होटल निर्माण ने भी जोर पकड़ा जो क्यूबा की अर्थव्यवस्था का एक अहम हिस्सा है. मैनुएल मरेरो के अनुभवों को राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री के पद के लिए प्रमुख योग्यता करार दिया.

मैनुअल मरेरो ने साल 1999 में क्यूबा सरकार में अपने राजनैतिक करियर की शुरूआत की थी. मरेरो क्रांतिकारी नायक फिदेल कास्त्रो के प्रशासन में साल 2004 से अब तक पर्यटन मंत्री रहे. साल 1999 में मैनुअल मरेरो क्यूबा के ताकतवर ‘गाविओता होटल ग्रुप’ के उपाध्यक्ष चुने गए थे. यह ग्रुप क्यूबा के सुरक्षाबलों का है. इसके एक साल बाद ही मैनुअल मरेरो इस ग्रुप के अध्यक्ष बन गए थे.

क्यूबा के मौजूदा राष्ट्रपति डियाज कैनेल ने मैनुअल मरेरो को पीएम बनाए जाने पर कहा कि उनकी पहचान एक शीलवान, ईमानदार, पार्टी के प्रति वफादार, राजनैतिक रुप से संवेदनशील नेता के तौर पर होती है. उन्होंने कहा कि ‘नए प्रधानमंत्री के शासन में देश पर्यटन के क्षेत्र में तरक्की करेगा, जो कि देश की अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रो में से एक है.

उद्देश्य

सरकार के प्रमुख के तौर पर मरेरो (56) की नियुक्ति रेवोल्यूशनरी ओल्ड गार्ड से पीढ़िगत बदलाव तथा विकेंद्रीकरण की प्रक्रिया का भाग है. इसका उद्देश्य कम्युनिस्ट पार्टी के शासन की रक्षा करना है.

पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो भी देश के प्रधानमंत्री रहे

पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो साल 1959 से साल 1976 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. जब देश में नया संविधान लागू हुआ तब उनका पद राष्ट्रपति के रूप में परिवर्तित हो गया और प्रधानमंत्री का पद समाप्त कर दिया गया था. पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो और उनके छोटे भाई राउल क्यूबा में राष्ट्रपति पद के साथ साथ अन्य शीर्ष पदों जैसे कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पद पर रहे.

राष्ट्रपति की जिम्मेदारी अब प्रधानमंत्री के बीच बांट दिया गया

देश के नये संविधान के मुताबिक प्रधानमंत्री का पद बनाया गया है और राष्ट्रपति की जिम्मेदारी को मिगुएल डियाज कैनल और एक प्रधानमंत्री के बीच बांट दिया गया. नेशनल असेंबली में 21 दिसंबर 2019 को मरेरो की नियुक्ति पर सर्वसम्मति से मुहर लग गई.

Exit mobile version