खेल मंत्रालय ने खेल संहिता की समीक्षा हेतु विशेषज्ञों की समिति गठित की

खेल समसामियिकी 2 (28-Nov-2019)खेल संहिता ...

खेल मंत्रालय ने हाल ही में राष्ट्रीय खेल संहिता 2017 के विवादास्पद मसौदे की समीक्षा हेतु विशेषज्ञों की 13 सदस्यीय समिति गठित की है. इस समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस मुकुंदकम शर्मा करेंगे. विशेषज्ञ समिति के कुछ प्रमुख सदस्यों में पुलेला गोपीचंद, अंजू बॉबी जॉर्ज, गगन नारंग और बाइचुंग भूटिया शामिल हैं.

इस समिति में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. आईओए ने इस मसौदे को मौजूदा रूप में लागू करने से इनकार कर दिया था क्योंकि वे खेल प्रशासकों पर उम्र और कार्यकाल संबंधित सीमा लगाना चाहता है.

उद्देश्य
 
  • खेल मंत्रालय की जारी अधिसूचना के मुताबिक, समिति पारदर्शिता एवं स्वायत्तता की जरूरत हेतु एनएसएफ (राष्ट्रीय खेल महासंघों) की स्वायत्तता के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करेगी.
  • यह सरकार और सभी हितधारकों को उसी पृष्ठ पर लाने में भी सहायता करेगा जहां तक कोड का संबंध है.

विशेषज्ञ समिति: खास बातें

इस मसौदे में साल 2011 में लाई गई संहिता की तुलना में भारी बदलाव का प्रस्ताव किया गया है. इस समिति का गठन वर्तमान ‘खेल संहिता’ को सभी पक्षों हेतु स्वीकार्य बनाने के लिए सुझाव मंगवाने के लिए किया गया है.

नए मसौदे में मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के अतिरिक्त सरकारी सेवकों की आईओए तथा एनएसएफ में नियुक्ति पर रोक से लेकर कार्यकाल का प्रतिबंध एवं सत्तर साल की आयुसीमा का बंधन भी शामिल है.

विशेषज्ञों की 13 सदस्यीय समिति

क्रम संख्यानाम
1समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस मुकुंदकम शर्मा
2अजय सिंह (बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया)
3सुधांशु मित्तल (खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया)
4एडिले सुमरीवाला (एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया)
5बीपी बैश्य (वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया)
6भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक या उनका प्रतिनिधि
7संयुक्त सचिव (खेल)
8डॉ ए. जयतिलक (प्रमुख सचिव)
9शूटर गगन नारंग
10पूर्व फुटबॉल कप्तान बाइचुंग भूटिया
11राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद
12कांस्य पदक (लंबी कूद) विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज
13भारतीय ओलंपिक संघ प्रतिनिधि