16 दिसंबर से 24 घंटे कर सकेंगे NEFT: आरबीआई

From 16 December Bank Customers Can Do Neft Transaction 24 Hours ...

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक कोष हस्तांतरण प्रणाली (एनईएफटी) के जरिए चौबीसों घंटे लेन-देन की सुविधा 16 दिसंबर से शुरू करने की घोषणा की. आरबीआई ने यह घोषणा 06 दिसंबर 2019 को की.

आरबीआई के अनुसार, 16 दिसंबर 2019 से सभी बैंकों में 24 घंटे एनईएफटी की सुविघा शुरू हो जाएगी. बैंक इसके लिए ग्राहकों से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लेगा. आरबीआई ने ऐसा करने का आदेश बैंकों को दिया है.

एनईएफटी की सुविधा

  • एनईएफटी की सुविधा अभी सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक रहती है.
  • एनईएफटी का समय महीने के पहले एवं तीसरे शनिवार को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक रहता है.
  • लेकिन, आरबीआई के इस आदेश के बाद 16 दिसंबर से एनईएफटी की सुविघा 24 घंटे शुरू हो जाएगी.
आरबीआई ने 06 जून 2019 को हुई आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) और एनईएफटी के जरिये होने वाला लेन-देन निशुल्क कर दिया था. यह नियम 01 जुलाई 2019 से लागू हो चुका था.
 

डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देना: आरबीआई

  • आरबीआई के अनुसार, यह कदम देश भर में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने हेतु उठाया है.
  • आरबीआई ने इसके साथ ही फास्टैग का भुगतान करने हेतु मोबाइल वॉलेट, सभी तरह के कार्ड्स एवं यूपीआई से इसे लिंक करने के लिए कहा है ताकि इसका उपयोग पार्किंग तथा पेट्रोल पंप पर भी किया जा सके.
क्या है एनईएफटी?
 
  • एनईएफटी का मतलब नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर है.
  • एनईएफटी का उपयोग इंटरनेट के जरिये दो लाख रुपये तक के लेन-देन हेतु किया जाता है.
  • इसके तहत किसी भी शाखा के किसी भी बैंक खाते से किसी भी शाखा के बैंक खाते को पैसा भेजा जा सकता है.
  • इसके लिए भेजने वाले और पैसा पाने वाले, दोनों के पास इंटरनेट बैंकिंग सेवा का होना जरूरी है.
  • आरबीआई ने सभी बैंकों से यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि ग्राहकों को इस सुविधा के उपयोग में किसी तरह की दिक्कत ना हो.
  • उसने सभी सदस्य बैंकों से इसके लिए जरूरी आधारिक संरचना विकसित करने को कहा है.