प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड’ से सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 24 सितम्बर 2019 को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. उन्हें यह पुरस्कार बिल गेट्स ने प्रदान किया. यह पुरस्कार मोदी को लिंकन सेंटर ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स में हुए एक कार्यक्रम में दिया गया.

यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के जरिए स्वच्छता के क्षेत्र में नेतृत्व हेतु दिया गया. विकास कार्यक्रमों के क्षेत्र में दिए जाने वाले इस पुरस्कार को बहुत ही प्रतिष्ठित माना जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता के लिए सम्मान मिलने पर इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए यह पुरस्कार 130 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की भारत में बीते पांच साल में 11 करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ. उन्होंने कहा की महात्मा गांधी का स्वच्छता का सपना साकार होने वाला है. महात्मा गांधी ने कहा था की एक आदर्श गांव तभी बन सकता है जब वह पूरी तरह से स्वच्छ हो.
 
प्रधानमंत्री ने कहा की भारत अपना स्वच्छता के लक्ष्य को प्राप्त करने के नजदीक है, लेकिन भारत इसके साथ ही अन्य लक्ष्यों पर भी तेजी से काम कर रहा है.
 
ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड
 
  • बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने ‘गोलकीपर अवॉर्ड’ की शुरुआत की थी.
  • लोगों को यह पुरस्कार इन लक्ष्यों को पाने की दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित करता है.
  • पहला ग्लोबल गोलकीपर्स पुरस्कार कार्यक्रम साल 2017 में आयोजित किया गया था.
  • यह पुरस्कार प्रत्येक साल तय 17 लक्ष्यों में से किसी भी एक पर अच्छा काम करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है.
  • इसे गोलकीपर्स ग्लोबल गोल्स अवॉर्ड भी कहते हैं.
  • 193 देशों के प्रतिनिधि साल 2015 में एक सबसे अच्छा दुनिया बनाने हेतु 17 लक्ष्यों को हासिल करने की बात पर सहमत हुए थे.
  • ये सभी लक्ष्य देशों को मिलकर साल 2030 तक हासिल करने हैं.

स्वच्छ भारत मिशन

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 02 अक्टूबर 2014 को देश में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की शुरुआत की थी.
  • इस मिशन के अंतर्गत अब तक देश में करीब 9 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं.
  • आंकड़ों के अनुसार 36 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में अब 27 खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं.