भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को निलंबित कर दिया है. बीसीसीआई ने उन्हें डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के चलते निलंबित किया है. बीसीसीआई ने पृथ्वी शॉ को आठ महीने के लिए निलंबित किया है.
पृथ्वी शॉ ने बीसीसीआई के डोपिंग रोधी परीक्षण कार्यक्रम के तहत 22 फरवरी 2019 को इंदौर में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के दौरान टेस्ट कराया था. परीक्षण के बाद उनके नमूने में टरबुटैलाइन पाया गया. टरबुटैलाइन वाडा की प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में शामिल है. यह पदार्थ आमतौर पर खांसी की दवाई में पाया जाता है.
बीसीसीआई के अनुसार, पृथ्वी शॉ पर आठ महीने का प्रतिबंध लगाया जा रहा है जो कि 16 मार्च 2019 से शुरु हो गया है और 15 नवंबर 2019 को पूरी होगी. |
दो और क्रिकेटरों पर बैन
पृथ्वी शॉ के अतिरिक्त दो और क्रिकेटरों को डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के कारण बैन किया गया है. राजस्थान के क्रिकेटर दिव्य गजराज को 6 महीने के लिए बैन किया गया है. दिव्य गजराज राजस्थान अंडर-19 क्रिकेट टीम से खेल चुके हैं. विदर्भ के अक्षय दुलारवर को भी 6 महीने के लिए बैन किया गया है. विदर्भ महाराष्ट्र प्रांत का एक उपक्षेत्र है.