Site icon

Rani Rampal ने जीता ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार

Rani Rampal wins 'World Games Athlete of the Year' award ...

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने हाल ही में वर्ल्ड ‘गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार जीत लिया है. वे यह पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय हैं. ‘द वर्ल्ड गेम्स’ ने विश्व भर के खेल प्रेमियों द्वारा 20 दिन के मतदान के बाद 30 जनवरी 2020 को विजेता की घोषणा की.

यह पुरस्कार शानदार प्रदर्शन, सामाजिक सरोकार और अच्छे व्यवहार हेतु दिया जाता है. इस पुरस्कार हेतु वोटिंग जनता करती है. उन्हें 199,477 वोट मिले, जबकि कुल 705,610 वोट पड़े. ‘द वर्ल्ड गेम्स’ ने विजेता की घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय हॉकी की सुपरस्टार रानी ‘वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2019′ हैं.

स्टेनिसलाव होरुना दूसरे स्थान पर
 

यूक्रेन की कराटे खिलाड़ी स्टेनिसलाव होरुना दूसरे स्थान पर तथा कनाडा की पावरलिफ्टर रिया स्टिन तीसरे स्थान पर रहीं. इस पुरस्कार हेतु विभिन्न खेलों के 25 खिलाड़ियों को नामित किया गया था.

पिछले साल यह पुरस्कार किसे मिला था?

यह पुरस्कार पिछले साल एक्रोबैटिक जिम्नास्टिक्स में अच्छा प्रदर्शन करने वालीं मारिया चर्नोवा-जियोर्जी पटारिया की रूसी जोड़ी को मिला था. इन्हें कुल 159,348 वोट मिले थे.

पुरस्कार प्राप्त करने के रानी रामपाल ने क्या कहा?

न्यूजीलैंड दौर पर गई रानी रामपाल ने यह सम्मान हासिल करने के बाद कहा कि यह पुरस्कार पाना मेरे लिए बहुत ही गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार मेरी टीम और देश को जाता है.

 

रानी रामपाल के बारे में

रानी रामपाल भारत की एक हॉकी खिलाड़ी हैं. वे भारतीय हॉकी की ‘रानी’ कहलाती हैं. साल 2010 विश्व कप में भाग लेने वाली भारतीय हॉकी टीम की वे सबसे कम उम्र की (15 वर्ष) खिलाड़ी थीं. यह भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान है.

उन्होंने साल 2009 में एशिया कप के दौरान भारत को रजत पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वे साल 2010 के राष्ट्रमंडल खेल और साल 2010 के एशियाई खेल के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थीं.

इस साल महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को पद्मश्री से सम्मानित किया गया. उनकी कप्तानी में महिला हॉकी टीम ने साल 2017 में एशिया कप जीता, साल 2018 में एफ़आईएच विश्व कप  हेतु क्वालीफ़ाई किया था.

Exit mobile version