शाहबाज नदीम ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में पदार्पण किया. भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की जगह स्पिनर शाहबाज नदीम को लिया गया है. उनके पास क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में 15 वर्षों का समृद्ध अनुभव है. शाहबाज की टेस्ट कैप का नंबर 296 है. भारत के कप्तान विराट कोहली ने शाहबाज नदीम को उनकी टेस्ट कैप दी.
शाहबाज नदीम 15 साल पहले प्रथम श्रेणी मैच खेला था और उनके साथ भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टीम के हिस्सा थे. इस मैच में भारत ने तीन स्पिनर को उतारने का फैसला किया है. उनके अतिरिक्त इस मैच में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा भी खेल रहे हैं. भारत के लिए साल 1932 से साल अक्टूबर 2019 तक 296 खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं.
शाहबाज नदीम का करियर
- शाहबाज नदीम एक भारतीय धीमी गति के बाएं हाथ के गेंदबाज हैं.
- शाहबाज नदीम बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते है.
- उन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत साल 2004 में केरल के खिलाफ झारखंड की ओर से खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की थी.
- उन्होंने अपना पहला लिस्ट ‘ए’ क्रिकेट मैच 2005 में ओडिशा के खिलाफ खेला था.
- उन्होंने साल 2004 से अब तक 110 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक शतक और सात अर्धशतक लगा चुके हैं.
- शाहबाज नदीम के नाम फर्स्ट क्लास मैच में 424 विकेट हैं, जबकि लिस्ट ‘ए’ क्रिकेट में उन्होंने 106 मैचों में 145 विकेट लिए हैं.
- उन्होंने आइपीएल में साल 2011 में डेब्यू किया था. वे अब तक 64 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इन मैचों में कुल 42 विकेट अपने नाम किये हैं.