Smart India Hackathon 2020

Smart India Hackathon 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े हैकथॉन, स्मार्ट इंडियान हैकथॉन 2020 (सॉफ्टवेयर) को आगामी 01 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाले ग्रैंड फाइनल के दौरान संबोधित करेंगे. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 27 जुलाई 2020 को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 01 अगस्त को दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन हैकथॉन के भव्य समापन समारोह को संबोधित करेंगे.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 (सॉफ्टवेयर) का ग्रैंड फिनाले 1 से 3 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा हैकथॉन का आयोजन किया जा रहा है.

 

मुख्य बिंदु

  • एचआरडी मंत्री ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2020 की अब तक उपलब्धियों को लेकर एक उच्च-स्तरीय बैठक में भी हिस्सा लिया.
  • एचआरडी मंत्री ने बैठक के बारे में बताते हुए कहा कि आत्म-निर्भर भारत की मजबूत नींव रखने के लिए छात्रों के आइडियाज को लगातार ट्रैक करने और उन्हें आइडिया के लेवल से प्रोटोटाइप लेवल तक ले जाने की जरूरत है.
  • मंत्रालय के अनुसार, इन प्रोटोटाइप के आधार पर स्टार्ट-अप की शुरुआत के बीच की खाईं को समाप्त करना होगा ताकि छात्रों के कौशल का विद्यालयी शिक्षा के दौरान ही अनुप्रयोग में लाया जा सके. सभी मंत्रालयों में आपसी सहयोग और नवाचार कोष्ठ या इन्नोवेश शेल का विकास किया जाएगा.
  • इस दौरान 10,000 से अधिक छात्र सरकारी विभागों और उद्योगों की 243 समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. एचआरडी मंत्रालय द्वारा स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2020 को “दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा ऑनलाइन हैकाथॉन” कहा जाता है.
  • इन 10,000 छात्रों में से सर्वश्रेष्ठ अब 01 अगस्त को होने वाले ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा करेंगे. प्रत्येक समस्या बयान के विजेता को पुरस्कार राशि के रूप में 1,00, 000 रुपये दिए जाएंगे.
  • छात्र नवाचार विषय के लिए, एचआरडी मंत्रालय ने पहले तीन पदों के लिए क्रमशः 1,00,000 रुपये, 75,000 रुपये और 50,000 रुपये के तीन पुरस्कारों की रूपरेखा तैयार की है.

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन क्या है?

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से शुरु किया गया एक राष्ट्रीय अभियान है.इस अभियान के अंतर्गत देश भर के छात्रों को हमारी रोजमर्रा की समस्याओं को इन्नोवेशन एवं प्रॉब्लम सॉल्विंग माइंडसेट से हल करने के लिए एक प्लेटफॉर्म मुहैया कराया जाता है. स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2020 (सॉफ्टवेयर) चौथा संस्करण है. इससे पहले साल 2017, साल 2018 और साल 2019 में हैकथॉन आयोजित किये जा चुके हैं.