‘टॉम एंड जेरी’ के निर्देशक जीन डिच का निधन

Tom and Jerry' Director Jean Ditch Passes Away, Breathed His Last ...

दुनिया को एनिमेशन की ताकत से रूबरू कराने वाले ऑस्कर विजेता जीन डिच का हाल ही में निधन हो गया है. वे 95 साल के थे. जीन डिच एनिमेटर, प्रोड्यूसर और बेहतरीन फिल्म डायरेक्टर थे. जीन को मशहूर कार्टून कैरेक्टर्स टॉम एंड जेरी के कारण से सबसे ज्यादा पहचान मिली. अपने कार्टून कैरेक्टर्स के जरिए हर उम्र के लोगों का मनोरंजन करने वाले जीन डिच की शुरूआती जिंदगी रोमांच से भरी रही.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जीन डिच का निधन प्राग स्थित उनके अपार्टमेंट में हुआ. उनका निधन अचानक हुआ और इस बारे में अभी और जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. जीन डिच की जिंदगी रोमांच से भरी थी. उनके निधन पर सिर्फ सेलिब्रिटीज ही नहीं भारत के तमाम फैन बेहद दुखी हैं और ट्वीट करके श्रद्धांजिल अर्पित कर रहे हैं.

पुरस्कार और उपलब्धियां
 

अपने करियर के दौरान जीन डिच ने एनिमेटर, इलस्ट्रेटर और फिल्म निर्माता के रूप में अपने काम के लिए कई प्रशंसा और पुरस्कार जीते. उनकी फिल्म मुनरो ने बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म के लिए 1960 में अकेडमी अवॉर्ड जीता था. डिच दूसरी बार 1964 में भी इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए थे. अपने बेहतरीन निर्देशन के लिए जीन को चार बार आस्कर नॉमिनेशन भी मिले.

जीन ने पहले टॉम टेरिफ सीरिज बनाई थी, जबकि उन्होंने ‘सिडनी के फैमिली ट्री’ को को-प्रोड्यूस किया था. दोनों ही सीरीज 1958 के अकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई थीं. एनिमेशन में अपना अतुल्नीय योगदान देने के लिए साल 2004 में जीन को ‘विंसर मैकके’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. जीन को 1961 में उनकी फ़िल्म ‘मुनरो’ के लिए आस्कर पुरस्कार भी दिया गया.

 
  • जीन डिच का पूरा नाम यूजीन मेरिल डिच था. जीन डिच का जन्म 8 अगस्त 1924 को शिकागो में हुआ था. वह 1959 में प्राग पहुंचे थे.
  • जीन डिच ने टॉम एंड जेरी के 13 एपिसोड डायरेक्ट किए. उन्होंने पोपाय द सेलर सीरीज के भी कुछ एपिसोड्स डायरेक्ट किए थे.
  • उन्होंने साल 1989 में चेकोस्लोवाकिया और चेक में कम्युनिस्ट विरोधी क्रांति होने के बाद प्राग में रहने का निर्णय लिया था.
  • जीन डिच ने पढ़ाई पूरी करने के बाद सेना से जुड़े, वे बाद में सेना के पायलट्स को ट्रेनिंग देते थे, जीन लंबे समय तक सेना से जुड़े रहे लेकिन साल 1944 में उन्हें स्वास्थ से संबंधी समस्या हुई और उन्होंने सेना को अलविदा कह दिया.
  • उन्होंने सेना की नौकरी छोड़ने के बाद एनिमेशन में हाथ आजमाया और एक ऐसे कार्टून को जन्म दिया जिसे पूरी दुनिया आज ‘टॉम  एंड जेरी’ के नाम से जानती है.