उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग/ UPPSC-2014 (Part5)

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग/ UPPSC-2014 (Part5)
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग/ UPPSC-2014 (Part5)

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग/ UPPSC-2014 (Part5)

0%

2011 में निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में उच्चतम लिंगानुपात है ?

Correct! Wrong!

निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?

Correct! Wrong!

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I------------------सूची-II
A. विनोबा भावे----------------------1. होम रूल आंदोलन
B. बी. जी. तिलक--------------------2. वैयक्तिक सत्याग्रह
C. अरुणा आसफ अली---------------3. धरसना रेड
D. सरोजिनी नायडू-------------------4. भारत छोड़ो आंदोलन

कूट :

Correct! Wrong!

निम्नलिखित में से किसने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के कराची अधिवेशन (1931) लो ‘महात्मा गांधी की लोकप्रियता और सम्मान की पराकाष्ठा’ माना है ?

Correct! Wrong!

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

Correct! Wrong!

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :

सूची-I(जनजाति)---------------------सूची-II(क्षेत्र)
A. बीरहोर---------------------1. अण्डमान एवं निकोबार द्वीप समूह
B. भूटिया---------------------2. तमिलनाडु
C. टोडा----------------------3. सिक्किम
D. सेण्टिनेलीज----------------4. झारखण्ड

कूट :

Correct! Wrong!

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से सम्बन्धित निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए और नीचे दिये गये कूट से घटनाओं का सही कालानुक्रम पता कीजिए:

1. बी. जी. तिलक का निधन
2. एक अधिनियम के रूप में रौलेट विधेयक का पास होना
3. जलियाँवाला बाग नरसंहार
4. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का अमृतसर अधिवेशन, 1919

कूट :

Correct! Wrong!

रैडक्लिफ लाइन सीमा निर्धारित करती है

Correct! Wrong!

निम्नलिखित में से कौन एक व्यस्ततम सामुद्रिक व्यापार मार्ग है ?

Correct! Wrong!

निम्नलिखित में से कौन एक दक्षिण एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है ?

Correct! Wrong!

नई दिल्ली में 1947 में आयोजित अखिल भारतीय काँग्रेस समिति की बैठक में निम्नलिखित में से किसने विभाजन के प्रस्ताव का समर्थन किया था ?

Correct! Wrong!

निम्नलिखित में से किसने गांधी-इर्विन समझौते में महात्मा गांधी के लाभ को ‘सांत्वना पुरस्कार’ कहा था ?

Correct! Wrong!

विश्व में निम्नलिखित देशों का कुल रेलवे लम्बाई की दृष्टि से सही अवरोही क्रम है :

Correct! Wrong!

भारतीय स्वाधीनता विधेयक को राजकीय स्वीकृति प्राप्त हुई थी

Correct! Wrong!

इण्टरनेशनल क्रॉप रिसर्च इन्स्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (आई सी आर आई एस ए टी) स्थित है :

Correct! Wrong!

अपनी फाँसी से पूर्व निम्नलिखित क्रान्तिकारियों में से किस एक ने पीने हेतु दिये गये दूध को अस्वीकार कर दिया और कहा,

“अब मैं केवल अपनी माँ का दूध लूँगा।”

Correct! Wrong!

निम्नलिखित में से किसने 1947 के काँग्रेस कमेटी की बैठक द्वारा विभाजन के प्रस्ताव के पारित होने को ‘राष्ट्रवाद का सम्प्रदायवाद के पक्ष में समर्पण’ के रूप में लिया ?

Correct! Wrong!

गन्ना उत्पादन, 2013 में राज्यों का सही अवरोही क्रम है

Correct! Wrong!

काकोरी केस के अभियुक्तों के बचाव हेतु किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन हुआ था ?

Correct! Wrong!

कथन (A) : भारत के पश्चिमी घाट की नदियाँ डेल्टा का निर्माण नहीं करतीं।
कारण (R) : वे छोटे प्रवाह क्षेत्रों एवं अपेक्षाकृत कठोर चट्टानों पर प्रवाहित होती हैं।

नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :
कूट :

Correct! Wrong!

. ‘दी मैन हू डिवाइडेड इंडिया’ पुस्तक के लेखक थे

Correct! Wrong!

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए :

सूची-I(पार्क तथा वन्यजीव अभ्यारण्य)------------------------सूची-II(क्षेत्र)
A. डोचीगाम वन्यजीव अभयारण्य------------------------1. मध्य प्रदेश
B. केवलादेव घाना पक्षी अभ्यारण्य-----------------------2. राजस्थान
C. कान्हा राष्ट्रीय पार्क-----------------------------------3. केरल
D. पेरियार वन्यजीव अभ्यारण्य---------------------------4. जम्मू एवं कश्मीर

कूट :

Correct! Wrong!

2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश के किस जिले में जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है ?

Correct! Wrong!

काँग्रेस के मंच से भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के किस अधिवेशन में प्रथम बार ‘स्वराज’ शब्द व्यक्त किया गया था ?

Correct! Wrong!

बी. जी. तिलक के सजा के पश्चात निम्नलिखित में से किसने दया की वकालत की थी और कहा था :

“संस्कृत के एक विद्वान के रूप में तिलक में मेरी दिलचस्पी है।”

Correct! Wrong!

UPPSC-2014-5

Share your Results: