उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग/ UPPSC-2017 (Part4)

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग/ UPPSC-2017 (Part4)
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग/ UPPSC-2017 (Part4)

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग/ UPPSC-2017 (Part4)

0%

एक सुरंग में 100 वाट क्षमता वाले 5 बल्ब लगातार 20 घंटे तक जलाए जाते हैं | संपूर्ण विद्युत खर्च होगी ?

Correct! Wrong!

कृत्रिम उपग्रह पृथ्वी से सुस्पष्टता से से ट्रैक किया जा सकता है?

Correct! Wrong!

निम्नलिखित में से कौन- सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

विटामिन--------------------------कार्य

Correct! Wrong!

यदि 100 ग्राम चीनी को आधा लीटर पानी में मिलाकर एक असंतृप्त चीनी का घोल तैयार किया जाए तो निम्न में से कौन सी भौतिक राशि नहीं बदलेगी ?

Correct! Wrong!

रानी झांसी समुद्री राष्ट्रीय पार्क की स्थापना हुई थी :

Correct! Wrong!

सूची -I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए

सूची -1 (उत्पाद)---------------------सूची-2 (स्त्रोत)
A. अफीम-------------------1. छाल
B. हींग----------------------2. जड़
C. रब्बर---------------------3. फल
D. कुनैन---------------------4. तना

कूट:

Correct! Wrong!

फलों के मीठे स्वाद का कारण है ?

Correct! Wrong!

भारत सरकार द्वारा अनुमोदित सक्षम परियोजना संबंधित है ?

Correct! Wrong!

निम्नलिखित में से कौन-सा कार्बनिक अम्ल अंगूर ,इमली तथा केला में प्रचुर मात्रा में विद्यमान रहता है ?

Correct! Wrong!

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

हार्मोन--------------------------कार्य

Correct! Wrong!

‘स्टार्ट-अप्स’की विशेष आवश्यकताओं को पूरा किया जाता है ?

Correct! Wrong!

सुई चुभने पर निम्नलिखित अंगों में कौन सा दर्द महसूस नहीं करेगा ?

Correct! Wrong!

नीचे दो कथन दिए गए हैं :

अभिकथन (A): विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) के अनुसार 1993 में विश्व में 16.5 मिलियन मृत्यु छुआछूत की बीमारियों के कारण हुई थी |
कारण(R): स्वास्थ्य नियोजन के बिना नगरीकरण के कारण इस प्रकार की बीमारियां फैलती है |

नीचे दिए कोड से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट:

Correct! Wrong!

निम्नलिखित में से कौन-सा एक पदार्थ प्राकृतिक बहुलक है ?

Correct! Wrong!

एक कटा हुआ हीरा जगमगाहट के साथ चमकता है ?

Correct! Wrong!

पित्ताशय में उपस्थित पत्थर निम्नलिखित में से किसका पाचन प्रभावित करता है ?

Correct! Wrong!

मोबाइल चार्ज होता है ?

Correct! Wrong!

निम्नलिखित में से किस जंतु में खूर नहीं पाए जाते हैं ?

Correct! Wrong!

आयोडीन की कमी से होता है ?

Correct! Wrong!

यूरिया है

Correct! Wrong!

2011-जनगणना के अनुसार निम्न में से किस राज्य में जनसंख्या में कमी आई है ?

Correct! Wrong!

टेलीविजन दर्शक डिश एंटीना प्रयुक्त करते हुए बरसात में उपग्रह सिग्नल नहीं प्राप्त करते क्योंकि

1. एंटीना छोटे होते हैं |
2. वर्षा की बूंदे रेडियो तरंगों की ऊर्जा अवशोषित करती हैं |
3. वर्षा की बूंदे रेडियो तरंगों की ऊर्जा की मूल दिशा को विचलित करती हैं |

उपरोक्त कथनों में से कौन सही है ?

Correct! Wrong!

निम्नलिखित में से किसका मस्तिक से शरीर के अनुपात में सबसे बड़ा होता है ?

Correct! Wrong!

निम्नलिखित में से कौन-सा आनुवंशिक रोग नहीं है ?

Correct! Wrong!

निम्नलिखित इंधनों में से कौन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करेगा है ?

Correct! Wrong!

UPPSC-2017-4

Share your Results: