विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते संक्रमण पर चिंता व्यक्त की है. डब्ल्यूएचओ ने 11 मार्च 2020 को घोषणा की कि वैश्विक कोरोना वायरस संकट अब एक महामारी है. डब्ल्यूएचओ कोरोना वायरस के प्रकोप के फैलने और गंभीरता के खतरनाक स्तरों से गहराई से चिंतित है.
विश्वभर में अब तक कोरोना वायरस से 4000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. चीन के बाद करीब-करीब हर द्वीप तक कोरोना वायरस पहुंच चुका है. भारत भी इसकी चपेट में है. भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अबतक संक्रमण के 60 मामले सामने आ चुके हैं.
भारत ने हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से 15 अप्रैल तक सभी पर्यटन वीजा निलंबित कर दिए हैं. इसकी जानकारी सरकारी बयान में दी गई है. सरकार की ओर से हाल ही में जारी बयान के अनुसार, यह निलंबन 13 मार्च को रात जीएमटी 12 बजे से प्रभावी होगा. यह फैसला स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अध्यक्षता में हुई मंत्री समूह की बैठक में लिया गया.
कोरोना वायरस भारत में तेजी से पैर पसार रहा है. देश में संक्रमित मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रहा है . मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुणे में कोरोना वायरस के पांच केस पॉजिटिव पाए गए हैं. पुणे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दो मरीजो के संपर्क में आने के बाद तीन और लोगों में लक्षण पाए गए हैं.
चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस (COVID-19) ने भारत में दस्तक दे दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली, जयपुर समेत कई जगहों पर कोरोना वायरस के पोजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस का प्रभाव अब भारत के दवा उद्योग में दिखना शुरू हो गया है. केंद्र सरकार ने 26 तरह की दवा सामग्री और पैरासिटामोल, विटामिन बी1 और बी12 सहित कुछ दवाओं के निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया है.
कोरोना वायरस फैलने से अब तक दुनियाभर में 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. भारत आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर तुरंत चिकित्सा प्रदान करने तक की समस्त गतिविधियों हेतु विभिन्न मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं.
एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग
हाल ही में इससे पहले चीन से लाए गए भारतीय नागरिकों को मानसेर सेंटर में रखा गया है, जहां उनकी कड़ी निगरानी की जा रही है. इन लोगों से किसी को भी मिलने की अनुमति नहीं है. वहीं, विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
88,000 से ज्यादा लोग संक्रमित
स्वास्थ्य अधिकारियों ने 02 मार्च 2020 को बताया इस महामारी से विश्वभर में 3,000 लोगों की जान चली गई है और 88,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. इसमें से अकेले चीन में 80,000 से ज्यादा मामले हैं. इस घातक संक्रमण का पता पहली बार दिसंबर 2019 में चीन में चला था और यह अबतक 70 देशों में फैल चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोराना वायरस को ‘कोविड-19’ नाम दिया है.
कोरोना से चीन के बाद सबसे ज्यादा ईरान में हुई है मौत
कोरोना वायरस चीन के बाद ईरान में तेजी से फैल रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में खुद ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हिराची के बाद अब उप-राष्ट्रपति मासूमेह एब्तेकार भी आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक लगभग 43 लोगों की मौत हो चुकी है. यह चीन के बाहर कोरोना वायरस से मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
कोरोना वायरस क्या है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस सी-फूड से जुड़ा है. कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है तथा इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं. यह वायरस ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है. यह खास स्थिति में पशु और मनुष्यों को भी संक्रमित कर सकते हैं. इस वायरस का मानव से मानव संक्रमण वैश्विक स्तर पर कम है.
कोरोना वायरस से बचाव के उपाय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने हेतु दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके अनुसार, हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्कोहल आधारित हैंड रब का उपयोग भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से भी बचें.
कोरोना वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस के लक्षणों को आम सर्दी-जुकाम के लक्षण माना जा रहा है. कोरोना वायरस के लक्षण में जुखाम, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, खांसी, बुखार, सांस से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती है. ज्यादा गंभीर मामलों में संक्रमण की वजह से निमोनिया, गुर्दे खराब होना तथा मौत तक भी हो सकती है. इसलिए इससे सावधान रहें.