विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी, 2020

Indian Embassy in Washington starts free Hindi classes for Americans and  foreign nationals | World News – India TV

विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day) प्रत्येक साल 10 जनवरी को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य विश्व भर में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए अनुकूल माहौल तैयार करना और हिंदी को विश्व की प्रचलित भाषा के रूप में प्रस्तुत करना है.

भारत के बाहर अन्य देशों में स्थित भारतीय दूतावास विशेष कार्यक्रम आयोजित करके विश्व हिंदी दिवस मनाते हैं. इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों में विभिन्न विषयों पर हिंदी के लिए अनूठे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

उद्देश्य

विश्व हिंदी दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्‍वभर में हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु वातावरण निर्मित‍ करना तथा हिंदी को अंतरराष्‍ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है. विश्व हिंदी दिवस को मानने का एक और मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देना है.

पहला विश्व हिंदी सम्मेलन

सबसे पहला विश्व हिंदी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में हुआ था. इस सम्मेलन का उद्घाटन साल 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था. इस सम्मेलन में 30 देशों के 122 प्रतिनिधि शामिल हुए थे.
 

10 जनवरी को क्यों मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु साल 2006 में प्रति वर्ष 10 जनवरी को हिंदी दिवस मनाने की घोषणा की थी. पहली बार विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी 2006 को मनाया गया था. तभी से प्रत्येक साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है.

 
  • हिंदी विश्व भर में बोली जाने वाली भाषाओँ में से सबसे ज्यादा बोली जाने वाली पांच भाषाओं में से एक है.
  • पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, न्यूज़ीलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, युगांडा, गुयाना, सूरीनाम, त्रिनिदाद, मॉरिशस तथा साउथ अफ्रीका समेत कई देशों में हिंदी बोली जाती है.
  • विश्व आर्थिक मंच की गणना के मुताबिक हिंदी विश्व की दस शक्तिशाली भाषाओं में से एक है.
  • साल 2017 में हिंदी के महत्व को समझते हुए ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में पहली बार ‘बड़ा दिन’, ‘अच्छा’, ‘बच्चा’ और ‘सूर्य नमस्कार’ जैसे शब्दों को शामिल किया गया.
  • फिजी में हिंदी को आधाकारिक भाषा का दर्जा दिया गया है. विश्‍व के सैंकड़ों विश्वविद्यालयों में हिंदी पढ़ाई जाती है और पूरी दुनिया में करोड़ों लोग हिंदी बोलते हैं.
  • साल 1975 से भारत, मॉरीशस, यूनाइटेड किंगडम, त्रिनिदाद और टोबैगो, संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे विभिन्न देशों में विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया जाता है.

हिंदी दिवस के बारे में

  • विश्व हिंदी दिवस के अतिरिक्त प्रत्येक साल 14 सितंबर को ‘हिंदी दिवस’ मनाया जाता है.
  • संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया था तभी से 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है.
  • देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 14 सितंबर को हिंदी के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए इस दिन हिंदी दिवस मनाने का फैसला किया था.
  • तभी से प्रत्येक साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है.
  • पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 में मनाया गया था.